PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में चोरी व नकबजनी के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मनोज कुमार गुप्ता वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरजिवन में सहदेव चौधरी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 11.11.2024 को रात्री में साढे नौ बजे के आस पास एसबीआई बैंक रेवदर के सामने मेडिकल दुकान के आगे खड़ी की हुई ईको कार नंम्बर आरजे 24 सीए 9023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करके लेकर चला गया था, उक्त चोरी की गाडी मंडार की तरफ जाने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए जिले में नाकाबंन्दी करवाई गई, मंडार पुलिस द्वारा भी नाकाबन्दी कर वाहन की तलाश में सहयोग करवाया गया। अज्ञात चोर द्वारा वाहन ईको कार को सरहद गुन्दवाडा में एक खेत में छोडकर रात्री में अंन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया तथा रेवदर व मंडार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से चोरी की ईको कार को सरहद गुन्दवाडा से जब्त किया गया हैं।
घटना विवरणः- दिनांक 12.11.2024 को प्रार्थी मुलाराम पुत्र आलाराम जाति कलबी उम्र 38 साल पैशा व्यापार निवासी जीरावल पुलिस थाना रेवदर जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय से पेश की कि दिनांक 11.11.2024 को शाम करीब 09.00 बजे में एसबीआई बैंक रेवदर के सामने मेडिकल की दुकान पर मेरी ईक्को गाडी नबंर आरजे 24 सीए 9023 बेरंग सिल्वर को खडी कर मेडिकल की दुकान पर गया था तथा चाबी गाडी के अन्दर ही भुल गया था मैं मडिकल से दवाई लेकर समय 09.35 बजे बाहर आया व देखा तो मेरी ईक्को गाडी जहां छोडी थी वहां नही थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके लेकर चला गया था मेरी गाडी के टायर के निशान देखे तो गाडी को अज्ञात व्यक्ति चुराकर मण्डार की तरफ लेकर गया था मैं मेरी गाड़ी की तलाश में व्यस्त रहने से आज देरीना रिपोर्ट पेश कर रहा हूं। अतः अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ईक्को गाडी चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करावे। वगैरा रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाकर जांच प्रारम्भ की गई।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही जिले में नाकाबन्दी करवाई जाकर तलाश शुरू की गई, परिवादी द्वारा गाडी मंण्डार की तरफ जाने की सूचना मिलने पर रेवदर मण्डार रोड के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, मण्डार पुलिस द्वारा भी चोरी की सूचना पर भवानीसिंह हैड कानि मय जाब्ते द्वारा नाकाबन्दी की गई। वाहन ईको कार की दौराने तलाश दिनांक 12.11.2024 को मण्डार जुआदरा रोड सरहद गुन्दवाडा में चोरी की ईको कार एक खेत में खड़ी की हुई मिली, जिसको पुलिस ने प्रकरण में जब्त की हैं। उक्त ईक्को कार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक11-12.11.2024 की रात्री को खेत में छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। वाहन चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश पुलिस द्वारा जारी हैं।
पुलिस टीमः-
1. सहदेव चौधरी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर।
2. घेवरचंन्द हैड कानि नं 455 पुलिस थाना रेवदर।
3. भवानीसिंह हैड कानि पुलिस थाना मंडार।
4.जैसाराम कानि नं 812 पुलिस थाना रेवदर।
5 सागरमल चालक कानि पुलिस थाना रेवदर।
6. हनूमानराम कानि 315 पुलिस थाना मंडार।
7 कुलदीपसिंह कानि नं 884 पुलिस थाना मंडार।
8. सोहनलाल कानि 879 पुलिस थाना मंडार।
9. हेमाराम कानि नं 911 पुलिस थाना मंडार।
10. भजनलाल कानि नं 405 पुलिस थाना रेवदर।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*