PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना स्वरूपगंज मय टीम द्वारा अपराध संख्या 401 दिनांक 07.11.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा में गिरफ्तार अभियुक्त हेमन्त चौहान द्वारा पुछताछ के दौरान उक्त डोडा पोस्त अभियुक्त ओमप्रकाश द्वारा मंगवाया जाना बताने पर टीम द्वारा अतिशीघ्र मुलजिम के बारे में पता लगाया जाकर मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र श्री हरूराम जाति विनोई उम्र 38 साल निवासी कडवासरों की ढाणी कोटतिलान पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर हाल दोलपुरा पुलिस थाना रेवदर को कारौटी रेवदर से दस्तयाब किया गया। जिसको बाद पुछताछ के गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना विवरणः- दिनांक 07.11.2024 को पन्नालाल उनि पुलिस थाना पिण्डवाडा मय जाब्ता द्वारा मोरस चौकी के सामने नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से एक इक्को नंबर एमपी 14 सीडी 1564 को रूकवाने का शारा किया तो चालक ने वाहन को धीरे कर वापिस घुमाने का प्रयास करने लगा जिससे वाहन संदिग्ध लगने पर बेरियर देकर वाहन के चारो तरफ घेरा डालकर वाहन को रूकवाया गया। जिसने चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। वाहन को चैक किया गया तो वाहन में अवैध डोडा पोस्त कूल 37.500 किलोग्राम भरा हुआ पाया गया। जिस पर वाहन को जब्त कर मुलजिम हेमन्त चौहान के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः ओमप्रकाश पुत्र हरूराम जाति विनोई उम्र 38 साल निवासी कडवासरो की ढाणी कोटतिलान पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर हाल दोलपुरा पुलिस थाना रेवदर को कारौटी रेवदर।
पुलिस टीमः-
01. कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
02. दिनेशकुमार कानि न 807. पुलिस थाना सरूपगंज।
03. बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज।
04. तेजाराम कानि न 464. पुलिस थाना सरूपगंज।
5.पुखराज कानि न 61.पुलिस थाना सरूपगंज।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*