PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली जिले के सांडेराव में गुजरात के रामोल गांव से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने जा रहें पैदल यात्रियों का हुआ जोरदार स्वागत। प्रेम की पदयात्रा में आपसी भाईचारा बढ़ाने को लेकर मुस्लिम समाज के 156 यात्रियों का कारवां पहुंचा साण्डेराव,ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
साण्डेराव- में दो समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और प्रेमभाव की भावना बनी रहे इसी मुराद के साथ मुस्लिम समाज के 156 सदस्यों का पैदल यात्रा संघ गुजरात के रामोल गांव से शहनाज़ बानु के सानिध्य में 2 नवंबर को पैदल यात्रा संघ लेकर अजमेर शरीफ की ओर रवाना हुए,अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंचने वाले पद यात्रियों के साण्डेराव पहुंचने पर मारवाड़ गोड़वाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत के सानिध्य में जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत करते हुए यात्रियों का फुल मालाओं से स्वागत किया गया।
गुजरात के रामोल गांव से शहनाज़ बानु के सानिध्य में दो समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और प्रेमभाव बनी रहें इसी मुराद को लेकर वर्ष 2004 से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिये 21 सदस्यों के साथ पैदल मैदानी यात्रा शुरू की थी जो बढ़कर अब 156 यात्रियों के साथ यह कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। पैदल यात्रा का यह कारवां अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंच कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुआ मांगेंगे।
इस दौरान मारवाड़ गोड़वाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत,पंचायत समिति सदस्य भावना खटीक, साण्डेराव सरपंच दाखुदेवी भील,समाज सेवी रमेश कुमार,विक्रम मेवाड़ा, शैतान सिंह,किशोर मेवाड़ा, वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
वीडियो