PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक निजी बस के ड्राइवर ने स्कूटी सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। वही घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को पाली शहर के मस्तान बाबा कवाड़ सर्किल के पास स्कूटी सवार पाली के केशव नगर निवासी 54 साल के नारायण चौधरी पुत्र कल्लाराम चौधरी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी से नीचे गिरकर वे घायल हो गए। उनके हाथ-पैर और सिर में चोटे आई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी। ऐसे में बस सवार भी रूका। घायल को तुरंत उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां उनका उपचार किया गया। हादसे में उनका पैर फेक्चर हो गया और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया
इधर हादसे में बाइक सवार दम्पति घायल
इसी तरह पाली जिले के रोहट से निंबली जा रहे बाइक सवार बुधाराम (50) व उनकी पत्नी को निंबली व रोहट के बीच रोड पर पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में नैनी देवी को सिर व हाथ पर चोट लगी है। वही बुधाराम भी चोटिल हो गया।