PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम पुलिस उप अधीक्षक वृत आबूपर्वत के सुपरवजीन में राजीव भादू नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दीपावली के दुसरे दिन नमकीन व अन्य सामान की सप्लाई करने जा रहे ऑटो रिक्शा चालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः-दिनांक 02.11.2024 को प्रार्थी हर्षित अग्रवाल पुत्र सुनीलकुमार जाति अग्रवाल निवासी आबूरोड ने रिपोर्ट दी कि मैं आबूरोड शहर एवं उसके आसपास के गांवो में जाकर दुकानदारों को नमकीन सप्लाई करने का व्यापार करता हूं। दिनांक 02.11.2024 को मैं व ड्राईवर जगदीश वाहन आरजे-38-जीए-3440 में नमकीन भरकर सुबह समय करीब 10 बजे आबूरोड से गांव मुंगथला आवल बावलाफली में नमकीन सप्लाई करने हेतु निकले थे। मुंगथला से अन्दर गांव के रास्ते से आवल होते चनार जा रहे थे। रास्ते मे आवल से निकलते ही समय दोपहर करीब 1.30 बजे जैसे ही बावलाफली के पास पहुंचे तभी हमारे पीछे से तीन मोटरसाईकिल पर 04-05 लडकों ने मेरी गाडी को ओवरटेक किया और मेरी गाडी के आगे मोटरसाईकिल को आडे खडा कर हमको रुकवाया उक्त लोगों के साथ वहां पर रास्ते में पहले घात लगाकर करीब 12-13 आदिवासी लडके पेन्ट शर्ट पहने हुये हाथों में लाठी सरीये व चाकू लेकर पहले से बैठे हुये थे गाडी रुकते हुये ही उक्त आरोपीगण में से दो लडको ने ड्राईवर जगदीश को गाडी से नीचे उतार कर पकड लिया और एक लडके ने मेरे गले पर चाकू रखकर मुझे धमकी दी कि तेरे पास जो रकम है वो हमे दे दे नही तो जान से मार देंगे। उसने मेरे पास रखे बैग को छीन लिया जिसमे करीब 12-13 हजार रुपये नकद रखे हुये थे। मेरा मोबाईल फोन रेडमी कम्पनी का मोडल 10-प्रो भी छीन लिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना का खुलासाः-उक्त प्रकरण दर्ज होने पर राजीव भादू नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर मय जाब्ता द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर प्रकरण में अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश शुरू की गई। घटना के बाद अज्ञात आरोपीगण की तलाश हेतु थाना स्तर से अलग- अलग टीमों का गठन कर आस-पास अज्ञात आरोपियों की तलाश व सुरागरसी हेतु भेजी गयी। प्रकरण में घटना दीपावली के बाद हुई थी दीपावली के दो दिन बाद भीडभाड ज्यादा होने से प्रकरण में अज्ञात आरोपियों को नामजद कर तलाश करने में कठिनाई आई थी। प्रकरण में उक्त घटना के बाद गिरवर व उसके आस-पास के गांवो तथा सीमावर्ती क्षेत्र रबारीया अमीरगढ आदि गांवो के भी पुर्व में सम्पति संबंधी अपराधो में वाछिंत आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपियों को नामजद किये जाकर दो आरोपी हरीश कुमार व दिनेश कुमार को दस्तयाब कर गिरफ्तार किये जाकर प्रकरण में लुटा गया मोबाईल फोन बरामद किया जाकर प्रकरण में अन्य शरीक आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मुल्जिम दिनेश कुमार पूर्व में थाना आबूरोड शहर व आबूरोड सदर के दो प्रकरणो में फरार चल रहा था तथा उक्त मुल्जिम ने फरारी के दौरान उक्त घटना कारित की है। मुल्जिम दिनेश आले दर्जे का बदमाश प्रवृति का है जो घटना करने के बाद रेवदर व अनादरा क्षेत्र में स्थित कुओ पर जाकर छिप जाता है तथा अपनी जगह बदलता रहता है, जिसकी काफी लम्बे समय से तलाश थी।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. हरीश कुमार पुत्र मेलाराम जाति गरासिया निवासी गिरवर पुलिस थाना आबूरोड सदर।
2. दिनेश कुमार पुत्र रमेश कुमार जाति गरासिया निवासी चौहान फली गिरवर पुलिस थाना आबूरोड सदर
पुलिस टीमः-
1 राजीव भादू नि.पु., थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर।
2अनोपसिंह उ.नि., पुलिस थाना आबूरोड सदर।
3 ईश्वरसिंह हैड कानि. 29 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
4 दिनेश कुमार कानि. 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
5 बाबूसिंह कानि. 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
6 भवानीसिंह कानि. 790 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
7 मेलाराम कानि. 881 पुलिस थाना अनादरा।
8 हरजीराम कानि. 803 पुलिस थाना अनादरा।