PALI SIROHI ONLINE
*विद्युत विभाग का राजस्व वसूली अभियान आरम्भ, 37 कनेक्शन काटे*
फालना-शुक्रवार को उपखंड फालना की बैठक के बाद विद्युत विभाग के कार्मिक राजस्व वसूली को लेकर सक्रिय हो गए है। अधिशाषी अभियंता निमेन्द्र राज सिंह द्वारा 08.11.24 को फालना क्षेत्र के अभियंता, तकनीकी कार्मिक और मंत्रालयिक कार्मिकों से बैठक के बाद फालना शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व वसूली हेतु विभिन्न दलों का गठन कर वसूली और कनेक्शन काटने का कार्य आरंभ हो गया है। शनिवार तक बकायादारों के कुल 37 कनेक्शन कटे गए और 98 लोगों ने बिल जमा करवाए।सहायक अभियंता राज कुमार मीणा, कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र शर्मा, लोकेश गहलोत धणि, लोकेंद्र सिंह सांडेराव ने दलों का नेतृत्व किया जिनमें पोसा राम, फ़ोरू लाल, शीतल दस, रोहित बैरवा, हनुमान भारती आदि शामिल थे।
अधिशाषी अभियंता सिंह ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि कनेक्शन काटने से किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने बकाया बिल यथाशीघ्र कार्यालय में जमा करवा देवें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय में राजस्व अधिकारी जितेंद्र देवासी से संपर्क करें।
साथ ही यह भी जानकारी दी कि भविष्य में बकायादारों के नाम भी सार्वजनिक किए जाएंगे और उनके परिसर को कुड़क करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।