PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पंढरपुर घुमान यात्रा का तखतगढ़ मे 23 नवंबर को होगा भव्य स्वागत
तखतगढ 11 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) शांति ,समता, बंधुत्व एवं भागवत धर्म प्रसार-प्रचार हेतु श्री क्षेत्र पंढरपुर से घुमान (पंजाब), संत शिरोमणि श्री नामदेवजी महाराज चरण-पादुका रथ एवं सायकल यात्रा” का 23 नवंबर को तखतगढ़ नगरी में आगमन के साथ भव्य स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित होगा। इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर श्री नामदेव युवा परिषद ,तखतगढ़ एवं राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ (अखिल भारतीय नामदेव छीपा महासभा समिति ) के तत्वाधान में मार्गदर्शक स्व.ओटरमल सुपुत्र पुखराज परमार के दिव्याशीष तथा छीपा समाज के समस्त भामाशाहों के विशिष्ट सहयोग तथा समाज बंधुओं एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के फलस्वरूप 23 नवंबर शनिवार की शाम को 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद बस स्टॉप के पीछे महावीर बस्ती ,तखतगढ़ पर नामदेवजी महाराज चरण पादुका रथ एव सायकल यात्रियों का ढोल ताशे के साथ भव्य स्वागत एवम नामा चा गजर (जगराता ) का आयोजन प्रस्तावित है।
राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ संयोजक खेमराज नामा पुणे महाराष्ट्र ने बताया दिव्य एव विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पशुपालन डेरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, आहोर विधायक छगन सिंहजी राजपुरोहित, महेश ढवले-अध्यक्ष (राज्य अन्न आयोग ,महा. राज्य मंत्रालय, मुम्बई ) एव ललितजी रांकावत अध्यक्ष नगर पालिका तखतगढ़, उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा एव पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रकाशजी सोलंकी इस आयोजन के साक्षी बनेंगे।
— यह रहेगा कार्यक्रम, 23 नवंबर की शाम 4:30 बजे
स्वबन्धुओ का आगमन एवं चरण पादुका रथ ,सायकल यात्रियों का स्वागत चढ़ावे के लाभार्थियों द्वारा दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण ,प्रसाद के साथ विशाल शोभायात्रा एवं झाँकी 6.30 बजे व्यवस्था की गई है। भोजन परसादी के बाद नामा चा गजर (भजन संध्या) वरदाराम चौहान परिवार के सौजन्य से रात्रि 8.30 बजे मंच पर बाहर से पधारे विशिष्ठ अतिथियों तथा मेहमानों का स्वागत-सत्कार संस्था द्वारा किया जाएगा । श्री नामदेव युवा परिषद पाली जिला महामंत्री रमेश परिहार ने बताया 23 नवंबर के कार्यक्रम में अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सोपरा छीपा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री, समाज साहित्य लेखन प्रकाशन प्रकोष्ठ संयोजक ,नामदेव युवा परिषद गुजरात, महाराष्ट्र,तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे ।
इस भव्य आयोजन में छीपा समाज की विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष ,पदाधिकारियों एवं कार्यकारी युवाओ के पहुंचने का अनुमान है। युवा परिषद महाराष्ट्र के सक्रिय युवा समाज सेवी भीमराज नामा तखतगढ़ ने बताया कि पूजनीय संत शिरोमणि श्री नामदेवजी की पूजा अर्चना के बाद उनकी दिव्य आरती का श्रवण- लाभ उनके ही द्वारा स्वरचित समाज के कोहिनूर सर्वगुणसम्पन्न ,नामदेवजी के उपासक अशोकजी आर. गेहलोत ,गुड़ा एंदला द्वारा उनकी ही मधुर आवाज में होगा। श्री नामदेव युवा परिषद गुजरात राज्य के प्रांतीय अध्यक्ष निखिल के छीपा ने धर्म प्रचार के लिए किये जाने वाला यह आयोजन आने वाले समय मे एक प्रेरणा बन सामाजिक एकता का सूत्रधार बनेगा।