PALI SIROHI ONLINE
पाली शहर में नागा बाबा बगेची स्थित गजानन्द जी मन्दिर के महंत पर हुये जानलेवा हमले का आरोपी घटना के कुछ समय बाद ही दस्तयाब।
पाली शहर में नागा बाबा बगेची स्थित गजानन्द जी मन्दिर के महंत पर हुये जानलेवा हमले का आरोपी घटना के कुछ समय बाद ही दस्तयाब चुनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया की आज दिनांक 10. 11.2024 को समय करीब 5.30 एएम पर पाली शहर में नागा बगेची स्थित गजानन्द मन्दिर के महंत सुरेश गिरी जो मन्दिर परिसर में पूजा के समय खड़े थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में महंत के पास आया जिसको महंत द्वारा अपना नाम पता और आधार कार्ड के बारे में पूछा गया तो आवेश में आकर गाली गलौच करने लगा जिसको मंहत सुरेश गिरी द्वारा मन्दिर परिसर से बाहर चले जाने को कहा तो उक्त आरोपी द्वारा अपने धोतीनुमा लगॉट में छिपाये हुई धारदार गुप्ती को निकालकर महंत पर ताबड़ तोड़ वार करना शुरू कर दिये। जिससे मन्दिर के मंहत की गंभीर रूप से घायल हो गये तभी मन्दिर परिसर में खडे अन्य व्यक्तियो द्वारा बीच बचाव किया उसी दौरान हमला करने वाला आरोपी मौके से भाग गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये मौके पर महानिरीक्षक महोदय पाली रैज पाली प्रदीप मोहन शर्मा, मन पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, जिला कलेक्टर एल.एन. मन्त्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त पाली शहर देरावर सिह थानाधिकारी औद्योगिक क्षेत्र पाना चौधरी, थानाधिकारी कोतवाली किशोर सिह, थानाधिकारी सदर अनिल कुमार विश्नोई पहुँचे। घटनास्थल से प्राथमिक साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज जुटाकर महंत जी के उपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी का हुलिया प्राप्त कर उक्त हुलिये के आरोपी की पाली शहर में चारो तरफ सघन तलाशी प्रारम्भ की गई।
वृत्ताधिकारी पाली शहर, थानाधिकारी औद्योगिक क्षेत्र, कोतवाली, सदर ट्रांसपोर्ट नगर के नेतृत्व में अलग अलग टीमे बनाकर टीमो को टास्क दिया जाकर आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया। पाली शहर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तो पर नाकाबन्दी की गई। अभय कमाण्ड के सीसीटीवी कैमरो, कन्ट्रोल रूम जाब्ता, जिला स्पेशल टीम की सहायता से शहर में सघन तलाशी की गई। घटनास्थल पर एमओबी व एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित किये गये। दौराने तलाश घटना के लगभग 01 घन्टे के भीतर ही आरोपी को नया गांव क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया गया ।
उक्त आरोपी भवानीशंकर के मूल निवास से काईम रेकर्ड प्राप्त किया गया तो आपराधिक रेकर्ड होने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटनाक्रम को लेकर घटना के चश्मदीद गवाह द्वारा रिपोर्ट देने पर प्रकरण संख्या 248 दिनांक 10.11.2024 धारा 109 (1) बीएनएस में दर्ज किया जाकर आरोपी भवानी शंकर को उक्त प्रकरण में गिरफतार किया जाकर आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घायल महंत सुरेश पुरी को बांगड अस्पताल में भर्ती करवाया जाकर उपचार जारी है। चिकित्सको के अनुसार महंत की हालत खतरे से बाहर है।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण :-
1- भवानी शंकर पुत्र मथुरालाल उम्र 32 साल निवासी टंकी मोहल्ला नाहर गढ पुलिस थाना नाहरगढ जिला बांरा
वीडियो