PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के दुदनी ग्राम में गुरुधाम मंदिर प्रांगण में कालबेलिया समाज युवा संगठन पाली की बैठक आयोजित हुई। कालबेलिया समाज के युवाओं ने बैठक में समाज मे शिक्षा की कमी को पुरा करना, समाज में फैली रितीयों को मिठाना ,समाज मे फैली बेरोजगारी को रोजगार मे बदलना, समाज में फैले अंधविश्वास को मिठाणा सहित विभिन्न समाज सुधार कार्यो योजना पर चर्चा हुई।
बैठक में दिनेश कुमार भातुण्ड, किशोर नाथ कोलीवाडा, प्रवीण कुमार भटुन्द, सुरज कुमार, सुरेश कुमार बळवना, अशोक नाथ, शान्तानाथ, चामुणेरी, मोतीनाथ बाली, छमन लाल, राहुलनाथ, केसाराम, वरदानाथ, अरविन्द्र मोणकाराम पीरानाथ, नारायण नाथ, अर्जुन नाथ बीजापुर, परवीन कुमार, प्रकाश कुमार हि मात्र नाराध्वः अर्जुननाथ बिजापुर प्रवीणकुमार सहित विभिन्न युवा मौजूद रहे।