PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के शिवगंज पंचायत समिति परिसर में शनिवार रात 10 बजे पुलिस को एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को शिवगंज अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस युवक के पहचान के प्रयास में जुट गई है।
शिवगंज पंचायत समिति परिसर में स्थित सेवा केंद्र के बाहर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना शिवगंज पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल की मॉर्चुरी में भिजवाया। मृतक के दाहिने हाथ पर बाबूलाल देवासी नाम गुदा हुआ है। जिसकी फोटो खींचने के साथ ही पुलिस ने मृतक की फोटोग्राफी करवाई। पुलिस ने पंचायत समिति परिसर के आस पास लोगों से भी जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं कर पाए। पुलिस सोशल मीडिया की मदद से भी शव की पहचान का प्रयास कर रही है। परिजनों के आने के बाद पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।