PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा जिले में घाटोल थाना क्षेत्र के गोलियावाडा में जंगल क्षेत्र में एक नाबालिग का शव घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर सागवान के पेड़ पर लटका हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
शव की शिनाख्त 15 वर्षीय गटुलाल पुत्र केसिया डामोर के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे डीएसपी महेंद्र कुमार मेघवंशी, घाटोल थानाधिकारी प्रवीण सिंह मय जाप्ते ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों की सहायता से शव को फंदे से उतारकर मौका पंचनामा बनाया।
थानाधिकारी ने बताया कि गटुलाल गुरुवार को सुबह 10 बजे के लगभग घर से निकला था। जो वापस नहीं आया ओर दूसरे दिन घर से कुछ दूरी पर शव मिला। गटुलाल मजदूरी करता था। गटुलाल के 5 भाई व 3 बहनें हैं। उसमें मृतक से दो बड़े व दो छोटे भाई हैं। मृतक के पिता केसिया कृषि कार्य करते हैं।
पुलिस ने बताया कि अभी तक मौत के वास्तविक कारणों का पता नही चला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। अब पोस्टमॉर्टम के बाद मर्ग दर्ज कर जांच की जाएगी, परिजनों ने कोई आशंका नहीं जताई है।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*