PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-जिले के भटवाड़ा ग्राम पंचायत में कनिपा बस्ती में शनिवार सुबह एक लड़की की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक पारू (14) पुत्री भूराराम रेबारी मूल रूप से सिरोही के शिवगंज के रहने वाली थी। वो भेड़ चराने के लिए अपने परिवार सहित कनिपा बस्ती में डेरा डालकर रह रहे थे। सुबह करीब 11 बजे के आसपास पारू अपनी बहन के साथ कुएं पर पानी भरने के लिए गई। इस वक्त जहां बहन कुएं पर कपड़े दो रही थी, वहीं पारू कुएं से पानी निकाल रही थी।
अचानक पारू का पैर फिसल गया, जिससे वो कुएं में जा गिरी। मौके पर मौजूद उसकी बहन चिल्लाई तो पास में ही डेरे में रह रहे सभी लोग मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीण भी मदद के लिए आए। कुआं गहरा होने के कारण तलवाड़ा चौकी पुलिस और आपदा विभाग की सिविल डिफेंस की टीम भी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। फिलहाल टीम के सदस्य कुएं में उतरकर मृतका के शव को बाहर निकालने में जुटे हैं, जिसमें ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के साथ उसके परिजनों में पिता भाई बहन और दादा हैं। जिन्होंने एक दिन पहले ही भेड़ों के साथ यहां डेरा डाला था। जानकारी के अनुसार मृतका की 4 बहनें और एक भाई है। मृतका पारू दूसरे नंबर की लड़की थी।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*