PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में बिशनगढ रोड स्थित पहाड़पुरा गांव के पास शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे सड़क पर अचानक पशु आ गया, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। भीड़ ने निजी एम्बुलेंस की सहायता से युवक को जालोर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
बिशनगढ थाना के कॉन्स्टेबल नारायणलाल ने बताया- मृतक के भाई बिशनगढ निवासी मोटाराम पुत्र हेमाराम सुथार ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसका भाई बिशनगढ निवासी डायाराम पुत्र हेमाराम शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक लेकर घरेलू कार्य से जालोर गया था। वहां घर बिशनगढ़ आ रहा था। रात को करीब 10.30 बजे पहाड़पुरा बस स्टैंड के पास पहुंचा तो रोड पर अचानक एक आवारा पशु बाइक के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया।
हादसे में डायाराम के सिर में गहरी चोट लगने से गंभीर घायल हो गया। जालोर से एक निजी एम्बुलेंस की सहायता से युवक को जालोर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डायाराम के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। वहीं शनिवार को शव पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
20 हजार रुपए नकद व डेढ़ तौला की चेन गायब होने का आरोप
मृतक के भाई मोटाराम सहित अन्य परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि डायाराम के गले में डेढ़ तौले की चेन पहनी हुई थी। वह जालोर में किसी को देने के लिए 20 हजार रुपए घर से लेकर निकला था। लेकिन घटना के बाद शव के गले में से चेन गायब थी। जिससे परिजनों ने शव के गले से चेन व 20 हजार रुपए चोरी होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
Video