PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में घर में आग लगने से सो रहा युवक जिंदा जल गया। आग इतनी भीषण थी कि कमरे की पट्टियां टूटकर गिर गई। युवक 7 दिन पहले ही घर लौटा था। घटना खमनोर इलाके के सिरोही की भागल गांव में शुक्रवार रात 10.30 बजे हुई।
थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि आग में लोकेश सिंह (26) की जलने से मौत हो गई। लोकेश सूरत में एक दुकान पर जॉब करता था। तीन साल पहले लोकेश की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अकेला रहता था। पत्नी पीहर रहती है।
लोकेश सिंह के पिता के गांव में दो मकान है, जिसमें एक में परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, जबकि दूसरे में लोकेश सिंह था। दो मंजिला मकान में कुल चार कमरे थे, जिसमें तीन कमरों में मवेशियों का चारा भरा था। एक कमरे में लोकेश सिंह था। आग से कमरों की पट्टियां टूट गई, जिससे ऊपर की मंजिल में मवेशियों का चारा भी जल गया।
आग की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थानाधिकारी के अनुसार आग किसी लापरवाही से लगी है या कोई ओर वजह से पुलिस जांच कर रही है।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
वीडियो
यह भी पढ़े
*बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित
मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील*
मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील
-पाली-बाली कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा का झलवा
-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
–
विज्ञापन