PALI SIROHI ONLINE
देसुरी-एलआईसी एजेंट्स की यूनिट बैठक संपन्न
देसूरी के एक होटल में शुक्रवार को एलआईसी एजेंट्स की यूनिट बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें एजेंट्स को नए बीमा योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें उनके लाभों से अवगत कराने पर जोर दिया गया। बैठक में एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक लालाराम सुथार ने मुख्य रूप से दो नई योजनाओं — जीवन उत्सव प्लान और जीवन उमंग प्लान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इन योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ, प्रीमियम की राशि, मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि, और इनके द्वारा ग्राहकों को मिलने वाले वित्तीय सुरक्षा के पहलुओं पर चर्चा की।
सहायक शाखा प्रबंधक दिलीपसिंह राठौड़ ने भी अक्टूबर माह में शुरू किए गए नए बीमा प्लान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एजेंट्स को समझाया कि इन योजनाओं को लागू करने का उद्देश्य क्या है और ये कैसे एजेंटों और ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने योजनाओं के तहत मिलने वाले विशेष लाभों, टैक्स छूट, और इनसे जुड़ी अन्य विशेषताओं का विवरण भी प्रस्तुत किया।
विकास अधिकारी मांगीलाल गहलोत ने बैठक में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और साथ ही उन एजेंट्स का सम्मान भी किया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। गहलोत ने एजेंट्स को उनके कठिन परिश्रम और सेवा के प्रति समर्पण के लिए सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे ग्राहकों तक एलआईसी की नई योजनाओं का लाभ पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक का उद्देश्य एजेंट्स के ज्ञान में वृद्धि कर उन्हें ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझने और उन्हें सही बीमा योजनाएं चुनने में सहायता करना था।