PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार व देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के सुपरविजन में मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही मय् जाब्ता द्वारा पुलिस थाना सिरोही सदर पर सामुहिक दुष्कर्म के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण सं. 135 दिनांक 29.10.2024 धारा 70 (1), 127 (2) बीएनएस व 3 (1) (W) (I),3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना सिरोही सदर में वारदात में पिछले 10 दिनों से फरार चल रहे शेष अभियुक्त महिपालसिंह देवडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त टीकेन्द्रसिंह उर्फ टीकसा पुत्र तेजसिंह जाति राजपुत निवासी गुदरा सेरी सनवाडा आर थाना रोहीडा को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। अभियुक्त महिपालसिंह देवडा बाद वारदात के पिछले 10 दिन से फरार चल रहा था जिसे टीम के सदस्यों द्वारा दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार अभियुक्तः महिपालसिंह पुत्र मनोहरसिंह देवडा जाति राजपुत उम्र 39 पेशा खेती निवासी वेरापुरा पोस्ट माकरोडा थाना सिरोही सदर जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1. मुकेश चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत सिरोही
2. जसवन्तसिंह हैड कानि. नं. 256 वृत कार्यालय सिरोही
3.दौलतसिंह कानि. नं. 27 वृत कार्यालय सिरोही
4. रमेश कुमार कानि. नं. 393 पुलिस थाना सिरोही सदर
5. प्रदीप कुमार कानि. नं. 83 पुलिस थाना सिरोही सदर
6. सुरेन्द्रसिंह कानि. नं. 293 वृत कार्यालय सिरोही
7. जगदीश कुमार कानि. नं. 177 वृत कार्यालय सिरोही