PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के कोतवाली थाना क्षेत्र में संपूर्णानंद कॉलोनी स्थित दो अलग-अलग मकान में गुरुवार सुबह 5:07 पर चोरों ने दो अलग-अलग मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय दोनों मकानों में कोई नहीं था।
संपूर्णानंद कॉलोनी निवासी कैलाश कुमार प्रजापत पुत्र योगा लाल प्रजापत ने बताया कि उनकी गली में तीन चोर बाइक पर सुबह 5:07 पर आए और 5:23 पर दोनों मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर रवाना हो गए। इसमें से एक मकान में उनका परिवार तो दूसरे में उन्हीं के किराएदार सुरेश कुमार रहते हैं, लेकिन वारदात के समय घर पर कोई नहीं था।
कैलाश कुमार प्रजापत ने बताया कि उसके मकान से चांदी की पाजेब, 5 हजार की नकदी और एक बैग चुरा कर ले गए। जबकि उनके किराएदार सुरेश के यहां से चांदी की पायल, चांदी के छड़, चांदी की चूड़ियां, चांदी के 6 सिक्के और 5 हजार से अधिक की नगद राशि चुराकर फरार हो गए। यह सभी कुछ उन्होंने उसके घर से चुराए हुए एक बैग में रखा तथा उसे बैग को लेकर चले गए। गली में अलग-अलग स्थान पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में उनकी आने जाने की हर गतिविधि कैद हो गई।
संपूर्णानंद कॉलोनी में माताजी मंदिर के सामने वाली गली में सभी चोर घुसे और उसी रास्ते से वापस निकल गए। जिस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना था, ठीक उसी के सामने बाइक खड़ी की। वारदात करने से पहले गली की रैकी की। इस के बाद वे वारदात करके फरार हो गए। चोरों के जाने के बाद एक अखबार वाला बाइक पर आया और खबार घरों में डालने के बाद वहां से रवाना हो गया। कैलाश प्रजापत ने बताया कि वह घर की पूरी तलाशी लेने के बाद कोतवाली थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे।