PALI SIROHI ONLINE
आहोर अमृत सिंह रावणा-राजपूत।
आहोर। सात नवंबर से “स्वस्थ्य नारी चेतना अभियान” का ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ कर पोस्टर विमोचन आयोजन किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पूरणमल मुनोत के सानिध्य और सीएचसी आहोर के डाॅ आदित्य कच्छावाह कि अध्यक्षता में आयोजित किया जिसमें अभियान के अंतर्गत महिलाओं का को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ ही उपचार भी दिया जाएगा। अभियान आगामी 10 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर डॉ. रमा भारती गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान में कैंसर से होने वाली अधिकांश मौतों के लिए तीन कॉमन कैंसर यथा ऑरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर जिम्मेदार है। प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर मरीज की पहचान कर उपयुक्त उपचार करने से कैंसर से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। पिछले कुछ दशकों में कैंसर रोग का बोझ बढ़ा है और राजस्थान भी इस चुनौती का सामना कर रहा है। जिसका मुख्य कारण जीवनशैली में परिवर्तन, खान-पान, तम्बाकू सेवन, समय पर निदान नहीं होना, नियमित समुचित उपचार का अभाव एवं फॉलो अप का अभाव है।
“स्वस्थ्य नारी चेतना अभियान” 7 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता
दिवस के उपलक्ष्य किए जाएंगे। इसके अंतर्गत जनजागृति के लिए वीडियो एवं पम्पलेट के माध्यम से कैंसर के कारण, लक्षण एवं स्क्रीनिंग के संबंध में जन जागरूकता प्रसारित की जायेगी। ग्राम एवं वार्ड स्तर पर विद्यालयों में कैंसर से संबंधित रैली एवं संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा। प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संगठन व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सामाजिक गतिशीलता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
एमसीएचएन डे, शक्ति दिवस इत्यादि अवसरों पर समस्त महिलाओं को कैंसर से संबंधित जागरूक कर स्क्रीनिंग की जायेगी। जिसमें सीएससी आहोर से डाॅक्टर आरज़ू सैयद और डाॅक्टर नारायण लाल लुकड़ के साथ देवेंद्र सिंह वर्टिकल प्रोगाम प्रभारी नर्सिंग इंचार्ज कैलाश चंद्र वैष्णव NCD प्रभारी राजाराम के साथ समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।