PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर कोतवाली पुलिस ने करीब 15 दिन पहले भागली सिंधलान गांव में एक आटा चक्की की दुकान का ताला तोड़ कर चोरी कर 13 हजार रुपए ले जाने के आरोपी निराराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
जालोर कोतवाल जसंवतसिंह ने बताया- पूरणसिंह पुत्र पहाड़सिंह राजपूत ने 27 अक्टूबर को जालोर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि भागली सिन्धलान में उसकी आटा चक्की की दुकान है। जहां 21 अक्टूबर की रात भागली निवासी निरू पुत्र पेपाराम मेघवाल सहित दो अन्य लोग आए और गल्ले में रखे 13 हजार रुपए व खाने पीने का सामान चोरी कर ले गया। आरोपी की सीसीटीवी में पहचान की गई।।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 15 दिन में चोरी का आरोपी निरू मेघवाल को जालोर से गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी से चोरी के रुपए की बरामदगी को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई टीम में कोतवाली थानाधिकारी जसवंतसिंह, एसआई महिपालसिंह सहित अन्य पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।