PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के तेजगढ़ में मिठाई बनाने के बाद घर लौटते समय एक हलवाई पर जानलेवा हमला हुआ। ग्राम प्रधान के घर से मिठाई बनाकर लौट रहे कारीगरों को धमकी देने का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने गोली चलाई, जो युवक के पैर में लगी। घायल को तत्काल प्रयागराज के अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गई।
धमकी का विरोध किया तो चलाई गोली
तेजगढ़ पूरे आचार्य गांव निवासी आदिल के भाई आसिफ और उनके साथी ग्राम प्रधान साजिद के घर से मिठाई बनाकर रात में लौट रहे थे। तेजगढ़ बाजार के पास पूरे आचार्य गांव के अरबाज, अयूब, साजेद, और अनवर ने कारीगरों को गाली-गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने प्रधान के घर पर काम करने को लेकर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। कारीगर दिलीप वर्मा ने उनकी धमकी को अनसुना किया तो आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और गाड़ी में बैठाकर जबरन अपने मुर्गी फार्म ले जाने की कोशिश की।
भाई ने बचाने की कोशिश की, पर खुद हुआ घायल इस घटना की सूचना मिलते ही आदिल अपने भाई और अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और दिलीप को मुक्त कराया। इसी बीच ग्राम प्रधान साजिद भी वहां आ गए। आरोपियों ने प्रधान पर फायरिंग की, लेकिन गोली आदिल के भाई आसिफ के पैर में जा लगी। घायल आसिफ को परिवारवालों ने रात में ही प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाली।
इलाके में तनाव, आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी
इस घटना के बाद आदिल ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बाजार और प्रधान के घर के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी है। लीलापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।