PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ लि. (जयपुर डेयरी) अब जयपुर शहर में लोगों को सरस घी की होम डिलीवरी करेगा। शादी समारोह के त्योहार को देखते हुए जयपुर डेयरी प्रबंधन ने इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसका अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद डेयरी प्रबंधन शादियों के लिए दूसरे दुग्ध उत्पाद (दूध, दही, पनीर, आइसक्रीम समेत अन्य उत्पाद) की भी डिलीवरी शुरू करने की तैयारी है।
जयपुर डेयरी एमडी मनीष फौजदार ने बताया- लोग शादी के सीजन में बड़ी मात्रा में घी लेने के लिए जयपुर डेयरी के प्लांट आते हैं। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए हमने उनको घर पर घी पहुंचाने का निर्णय किया है। ये सुविधा 6 नवंबर यानी बुधवार से शुरू हो जाएगी।
इस सुविधा के तहत कम से कम 15-15 लीटर के 5 टिन (75 लीटर) की बुकिंग करवानी होगी। इसके लिए एडवांस पैसे खाते में जमा करवाने होंगे। इसके बाद बुकिंग के 24 घंटे के अंदर डिलीवरी की जाएगी। इस सुविधा के तहत बुकिंग के लिए मोबाइल नं. 7240463906 और 0141-2713672 शुरू किया है।
दूध-पनीर की भी जल्द शुरू होगी सप्लाई
एमडी ने बताया- शादी के सीजन को देखते हुए हम दूध, दही, पनीर, आइसक्रीम समेत अन्य दुग्ध उत्पादों की भी होम डिलीवरी शुरू करने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए अलग से वैडिंग पैकेज तैयार किया जाएगा, जो जल्द शुरू करने का विचार है।