PALI SIROHI ONLINE
रेवदर।रेवदर उपखंड के बामणवाड़जी मंदिर परिसर में देवासी समाज सिरोड़ी पट्टा की ओर से पहला प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी का आतिथ्य रहा। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और बामनवाडजी के चरणों में नमन कर सारणेश्वर महादेव के जयकारों के साथ हुआ।
समारोह में 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल, राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले, कॉलेज में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी, राजकीय कर्मचारियों व भामाशाहों समेत कुल 250 प्रतिभाओं का अतिथियों ने सम्मानित किया।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि समाज की राह तभी विकसित होगी, जब समाज शिक्षित होगा। उन्होंने समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाने पर जोर दिया। रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि मेधावी प्रतिभा का सम्मान ही सच्ची शिक्षा सेवा होती है, कठिन परिश्रम एवं लगन से कोई भी परीक्षा हो, उसमें सफलता अर्जित कर सकते हैं।
महंत तीर्थगिरी महाराज ने कहा कि समाज में युवा राह भटक रहे है, उन्हें राह नहीं भटक कर समाज को एक नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इस मौके पर दिव्यांग सेवा संस्थान संस्थापक झालाराम देवासी, भाजपा कृष्णगंज मंडल अध्यक्ष कुपाराम देवासी, एडवोकेट छोगाराम देवासी, एडवोकेट जोधाराम देवासी, अर्जुन देवासी, हार्दिक देवासी, प्रो. आसुराम देवासी, पटवारी रामाराम, ग्राम सेवक प्रकाश कुमार, हिदाराम देवासी, उप सरपंच उड़वारिया उकाराम, जगाराम देवासी, समाजसेवी भेराराम देवासी, पुलिस कॉन्स्टेबल प्रकाश, जोधाराम, लाखाराम, शिक्षक प्रकाश कुमार, रतनाराम, हीराराम, रामाराम, शारीरिक शिक्षक पदमाराम के विशिष्ट आतिथ्य में व महंत तीर्थगिरी महाराज, महंत रामगिरी, महावीर दास महाराज, भीखाभारती, भगत लखमाराम, तेजभारती, गोवाराम सिरोड़ी, दरजाराम देवासी, लकमाराम तेलपी खेड़ा, देवाराम देवासी, जगदीश सनवाड़ा, केवल देवासी बापुडा, मोटाराम बापुडा, रतन कलोतरा बापुड़ा सहित समाजबंधु उपस्थित रहे।