PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दिनदहाड़े बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित लोगों की रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है।
पुलिस क अनुसार गिरवर (पाली) निवासी 60 साल के मोहनलाल पुत्र चमनाराम मीणा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 अक्टूबर को वह घर का सामान खरीदने पाली आया था। बाइक उसने जोधपुर स्वीट होम के सामने खड़ी की। खरीदारी कर कुछ देर बाद लौटा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
इसी तरह पाली के शिवाजी नगर निवासी दीनदयाल पुत्र गणपतलाल लखारा ने औद्योगिक नगर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 27 अक्टूबर की रात को उसके घर से आगे से कोई बाइक चुरा कर ले गया। 28 अक्टूबर की सुबह उसने बहुत ढूंढा, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे