PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
फालना-गोडवाड़ माली समाज दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित, माली समाजबंन्दुओ ने एक दूसरे को दीपावली की सुभकामनाये दी
बाली। गोडवाड़ माली समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह माली जाति सरस्वति भवन एवं विश्रान्ति गृह फालना मे आयोजित किया गया, जहाँ समाज बन्धुओ ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनायें दी,
समाज अध्यक्ष कालूराम परिहार बाली ने समाज मे बालिका शिक्षा पर कहा की समाज की हर बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बड़े, परिहार ने कहा मेहनत के बल पर हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
समाज कार्यकारणी के मोती बाबा फुले,जोधपुर से आए सवरलाल गहलोत, धर्मा राम गहलोत, भीमसिंह गहलोत, सेटू गहलोत के साथ ही माली समाज के सरक्षक हीराराम देवड़ा दातीवाड़ा ,मंत्री बाबू लाल सेवाड़ी कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार लाटाडा, वागाराम खुडाला, मांगीलाल करवना, देवाराम धणी, मांगीलाल पुनाडिया, अमृत माली दातीवाड़ा,नारायण दातीवाड़ा पोकर मल खुड़ाला सहित समाज बंन्दुओ ने भाग लिया।
फोटो – फालना समाज भवन मे स्नेह मिलन कार्यकम मे समाजबंधु।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे