PALI SIROHI ONLINE
भन्दर में विधायक राणावत ने चिकित्सालय निर्माण स्थल का किया अवलोकन, ग्रामीणों ने किया बहुमान
बाली।भन्दर ग्राम में विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावतं का भन्दर ग्राम में प्राथमिक चिकित्सालय स्वीकृत करवाने को लेकर ओर चिकित्सालय निर्माण के लिए भूमी दानदाता साकला राम पुत्र हीरालाल बोहरा, गमणिराम पुत्र सवाराम बोहरा, मोहनलाल पुत्र सवाराम बोहरा का भन्दर के ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा की बाली विधानसभा क्षेत्र की जनता को सड़क बिजली, चिकित्सा, शिक्षा के साथ मूलभूत सुविधा बेहतर मिले, विकास कार्य गुणवत्तापूर्वक हो को लेकर हर दिशा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से बेहतर तालमेल के साथ क्षेत्र में विभिन्न बड़ी सड़को, नए आंगनवाड़ी केंद्र अच्छी शिक्षा के लिए विघालय, बेहतर उपचार के लिए भन्दर चिकित्सालय सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति भी करवाई। विधायक राणावत ने चिकित्सालय के भूमी दान देने वाले दानदाताओं की सराहना करते हुए उनका माला साफा पहनाकर बहुमान करते हुए कहा कि ऐसे भामा शाह परिवारों का सदैव गाव क्षेत्र में सम्मान करता रहना चाहये जिससे इनकी प्रेरणा से अन्य दानदाताओं में उत्साह उमंग फैले। विधायक राणावत ने चिकित्सालय निर्माण स्थल की भूमी का अवलोकन कर अधिकारियों से चर्चा भी की।
इस दौरान सरपंच कपुरा राम मेघवाल ने गाव की तरफ से विधायक राणावत ओर दानदाता परिवार का आभार जताया गया।
इस दौरान सरपँच कपुरा राम मेघवाल, मोहनलाल बोहरा, भंवरलाल बोहरा, नरेश बोहरा, अमृतलाल बोहरा, प्रकाश बोहरा, मूल शंकर बोहरा, निम्बाराम देवासी, संजू बोहरा, रमेश बोहरा,चंपालाल त्रिवेदी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद रहे।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे