PALI SIROHI ONLINE
पाली।चोटिला गांव में स्थित पीर दूल्हे शाह दरगाह का तीन दिवसीय उर्स में शनिवार को जायरीनों ने पीर दूल्ले शाह की मजार पर चादर और अकीदत के फूल चढ़ाकर देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की। दीपावली के दूसरे दिन शुरू हुए इस उर्स में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पूरे परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। इस मौके पर पगड़ी बंध कव्वाल रईस मियां, तौफीक रिजवान ने कव्वालियों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
मुख्य अतिथि पाली विधायक भीमराज भाटी, दिव्या मदेरणा और अरुण शर्मा, जैसलमेर शामिल हुए। मेला संयोजक सदर अमजद अली रंगरेज, मेला संयोजक नूर अली रंगरेज, सचिव हाजी तुराब अली रंगरेज ने बताया कि एक माह पहले इसकी तैयारियां शुरू की गई थी। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। रविवार शाम को तीन दिवसीय मेला का समापन होगा। बता दें कि मेले में पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर सहित प्रदेश भर से बड़ी संख्या में मोमिन परिवार सहित यहां आते है। औसतन 10 हजार से ज्यादा लोग मेले में शिरकत करते है।
झूलों को उठाया लुफ्त
पीर दूल्हेशाह मेले में झूले व हॉट बाजार सजाया गया। मेले में आने वाले जायरीनों ने मेले में झूलों का लुफ्त उठाया और हाट बाजार से खरीददारी करते हुए नजर आए। मेले में विभिन्न तरह की दुकानें सजाई गई थी। जिस पर जायरीन खरीददारी करते हुए विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद चखते नजर आए।
रोशनी से सजा पीर दुल्हेशाह बाबा
पीर दुल्हेशाह बाबा का तीन दिवसीय मेला को रोशनी से सजाया गया। मेले में आए झूलों पर भी रंग बिरंगी लाइटें लगाकर झूलों को भी सजाया गया था। बच्चों से लेकर बड़े यहां झूला झूलते नजर आए।
कड़ी सुरक्षा में पुलिस जाप्ता तैनात
पीर दुल्हेशाह मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटे नजर आए। पीर दुल्हेशाह बाबा के मेले में पहुंचने वाले जायरीन बाइक, टैक्सी, कारों से पहुंचे। ऐसे में यहां वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी नजर आई।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे