PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-तखत बिहारी राज ठाकुरजी को लगाया छप्पन भोग, 108 दीपोत्सव से हुई महा आरती, दर्शनों को लेकर उमड़ी भीड़.
तखतगढ 2 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) शनिवार को तखतगढ़ कस्बे के शीतला चौक स्थित श्री तखतबिहारी राज ठाकूजी (राधे कृष्ण) मंदिरजी में मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सानिध्य में कार्तिक सुद 1 को तखतबिहारी राज ठाकूजी को पुजारी गोविंद दास द्वारा ठीक 12:15 अन्नकूट (छप्पन भोग) लगाया गया और 108 दीपोत्सव से महा आरती की गई। जहां दिन भर भक्तों ने दर्शनों का लाभ लेकर सुख समृद्धि की कामनाएं कर प्रसाद ग्रहण की। पुजारी गोविंद दास ने बताया कि शनिवार को कार्तिक सुद 1 के अवसर पर 12:15 बजे श्री तखतबिहारी राज ठाकुर जी महाराज को फल फ्रूट से लेकर विभिन्न प्रकार की मिठाइयां सजाकर अन्नकूट छप्पन भोग लगाया गया।
बाद 108 दीपोत्सव से तखतबिहारी राज ठाकुरजी की महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की गई इस दौरान दिन भर नगर वासियों एवं भक्तों द्वारा ठाकुर जी के दर्शनों का लाभ लेकर सुख समृद्धि की कामनाएं की है।
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
ये भी पढ़े
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे