PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-कोतवाली देहात क्षेत्र में हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक कैब चालक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अयोध्या के रुदौली थाना अंतर्गत भौली निवासी मो. जफर (27) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जफर लखनऊ में ओला कार चलाता था और घटना के वक्त वह लखनऊ से कुछ यात्रियों को लेकर निकला था।
पुलिस की सक्रियता, जांच शुरू
जैसे ही शव मिलने की सूचना मिली, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) और क्षेत्राधिकारी नगर ने स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसओजी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन में जुट गई। पुलिस को मृतक की कार लापता मिली है, जिससे लूट और हत्या की आशंका गहराती जा रही है।
तीन बदमाशों के शामिल होने की संभावना
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जफर की ओला कार को लखनऊ से प्रतापगढ़ के लिए तीन अज्ञात व्यक्तियों ने बुक किया था। पुलिस का संदेह है कि बदमाशों ने कार लूटने के इरादे से जफर की हत्या की। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और पुलिस ने मामले का शीघ्र अनावरण करने का आश्वासन दिया है।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
यह भी पढ़े
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे