PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सदर थाना क्षेत्र के कांडला राजमार्ग स्थित पावापुरी के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 9 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि चार भेड़ और बकरी घायल हैं। घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और भेड़ों को सड़क से हटवा कर ट्रैफिक फिर शुरू करवाया।
जानकारी के अनुसार कृष्णगंज निवासी गोदा राम देवासी दिनभर भीड़ और बकरियों को चराने के बाद शाम को घर लौट रहा था। जैसे ही वह पावापुरी के पास एक होटल के सामने पहुंचा, तभी अचानक अनादरा की तरफ से सिरोही आ रही तेज रफ्तार कार ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और कार सड़क पर चल रही भेड़ों को टक्कर मार दी। इससे करीब दर्जन भर से अधिक भेड़-बकरी घायल हो गई। उसमें से नौ भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिरोही सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर से उसके ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात मांग अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भेड़ और बकरियों को मरा हुआ देख पशुपालक गोदा राम देवासी की भी तबीयत खराब हो गई थी।
वीडियो