PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक लड़की पर कमेंट करने को लेकर हुई तकरार झगड़े में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों के 5 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के अनुसार पाली शहर के नया गांव के चौकीदारों के पास में गुरुवार दिन में लड़की के कमेंट करने की बात को लेकर दो युवकों में तनातनी हो गई थी। उस समय तो दोनों को शांत कर दिया। लेकिन शाम को एक पक्ष वापस नया गांव पहुंचा। जहां दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।
दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाएं। जिसमें चार जनों के सिरफट गए और एक जने के हाथ पर गहरी चोट लगी। सभी पांच घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और घायलों के बयान और घटना की जानकारी ली।
मारपीट में यह हुए घायल
मारपीट में नया गांव के चौकीदारों का बास निवासी 25 साल का रावतराम पुत्र पेमाराम, 24 साल का मानाराम पुत्र लाभूराम, 32 साल का रामचंद्र पुत्र पेमाराम और दूसरे पक्ष के आकेली गांव निवासी 23 साल का रमेश पुत्र जगदीश कुमार, 22 साल का प्रकाश पुत्र जगदीश कुमार घायल हो गए।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे