PALI SIROHI ONLINE
#rajasthan पाली जिले के बाली में अन्नपूर्णा रसोई घर बन्द, दीपावली के अवसर पर भी जरूरतमंद नही कर पाए भोजन। बाली पत्रकार राजेन्द्र सोनी ने बताया कि बाली कोर्ट परिसर में स्थित अनपूर्णा रसोई घर करीबन 2 माह से बन्द है। कोर्ट परिसर में
अन्नपूर्णा रसोई घर की स्थापना के पीछे यह तर्क था कि कोर्ट कार्य पेसी पर आने वाले जरूरतमंद सस्ती दर पर गुणवत्ता पूर्वक भोजन कर सके, इसी परिसर में एसडीएम कार्यालय, पंचायत समिति राजस्व विभाग, एडीएम कार्यालय में भी बड़ी संख्या में लोग सरकारी कार्य से आते है परंतु दुर्भाग्य पूर्वक जिम्मेदारो के अपनी जिम्मेदारी के बावजूद मौन रहने के चलते आज दीपावली जैसे पर्व पर भी राज्य सरकार द्वारा सस्ती दर पर भोजन करवाने वाली अन्नपूर्णा रसोई घर बन्द होने के चलते जरूरतमंदों को दीपावली पर्व पर भी सस्ता भोजन नसीब नही हुआ।
जब कि राज्य सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे है कि वे समय समय पर अन्नपूर्णा रसोई घर का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की मोनीटरीग करते रहे,पर राजस्थान के पाली जिले के बाली मुख्यालय परिषर में अन्नपूर्णा रसोई घर बन्द होने से जरूरतमंदों को होने वाली परेशानी से सायद जिम्मेदार अधिकारी मौन है। बड़ा सवाल… अधिकारी जब मोनीटरीग के लिए गए होंगे तब बन्द अन्नपूर्णा रसोई घर की जानकारी नही लगी क्या,….?!
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे