PALI SIROHI ONLINE
नाना चामुंडेरी ग्राम में स्वच्छता कार्य प्रगति पर
बाली। चामुंडेरी नाना ग्राम में दीपावली महोत्सव को लेकर सफाई अभियान कार्य प्रगति पर पर है। ग्राम विकास अधिकारी शिव गौतम ने बताया कि बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में चामुंडेरी पंचायत में सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ओर नाना सरपंच कमला देवी के निर्देशन में सफाई कर्मी दीपावली से पूर्व स्वच्छता कार्य पूरा कर रहे।
https://youtube.com/shorts/jgrbTn0uTMg?feature=share
वीडियो
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे