PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही की पालड़ी एम थाना पुलिस ने बाइक चोरी और कार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की निशादेही पर सात बाइक और एक कार पुलिस ने जब्त की है। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर जिलेभर में बाइक चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पालड़ी एम थाना पुलिस ने साजला भाटा फली भूला पुलिस थाना रोहिड़ा निवासी भीमाराम पुत्र मोवाराम गमेती भील और माता देवल फली भूला पुलिस थाना रोहिड़ा निवासी रमेश पुत्र राणा गमेती भील को डिटेन कर थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने एक-एक कर सात बाइक चोरी करने और एक कार चोरी करने की बात कबूल की है। बागसिन निवासी बाबूलाल दमानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई और न्यायालय में पेश कर तीन दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया है। पुलिस इन आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इन्होंने सिरोही जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से भी बाइक और कार चोरी कर अलग-अलग स्थान पर रखी है।