PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से एक गंभीर घायल को जोधपुर रेपुर किया गया।
जानकारी के अनुसार बोमादड़ा गांव निवासी 23 साल का सुनिल पुत्र वजाराम और 12 साल का कुलदीप पुत्र श्रवणलाल बाइक पर तेल का टीन लेकर बोमादड़ा आ रहे थे। इस दौरान बोमादड़ा के कुछ पहले उनकी बाइक का टायर फट गया। हादसे में दोनों नीचे गिर घायल हो गए। सिर में चोट लगने से 23 साल का सुनिल गंभीर घायल हो गया। जिसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
इसी तरह रोहट क्षेत्र के अरटिया गांव के निकट टैक्सी के आगे डॉग आ जाने से टैक्सी ड्राइवर अरटिया गांव निवासी 25 साल के पप्पूराम पुत्र भंवरलाल ने ब्रेक लगाए। जिससे टेक्सी पलट गई। हादसे में पप्पूराम घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।