PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मंगलवार को सुमेरपुर उपखंड कार्यालय में खिंवादी बांकली बांध जल वितरण समिति की होगी बैठक
तखतगढ 28 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में 2500 एकड़ से कम सिंचाई के क्षमता वाले खिंवादी बांकली बांध से इस वर्ष उपलब्ध जल राशि से रबी फसल सिंचाई के लिए जल वितरण को लेकर मंगलवार दोपहर 2:00 बजे सुमेरपुर उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार की अध्यक्षता में जल वितरण समिति की बैठक आयोजित होगी। जल संसाधन विभाग जवाई नहर उपखण्ड, सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि 2500 एकड़ से कम सिंचाई के क्षमता वाले खिंवादी बांकली बांध से इस वर्ष उपलब्ध जल राशि से रबी फसल सिंचाई के लिए जल वितरण को लेकर उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर की अध्यक्षता में जल वितरण की बैठक दिनांक 29.10.2024 को दोपहर बाद 2.00 बजे कार्यालय उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर में की जानी निश्चित की गई है। अतः किसान प्रतिनिधि निर्धारित तिथि को यथा स्थान पर बैठक में पधारें।