PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह डीएफसीसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को स्वरूपगंज अस्पताल की मॉच्र्युरी में भिजवाकर शव की पहचान के प्रयास शुरू किए।
स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि स्वरूपगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने थाने में सूचना दी कि डीएफसीसी लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से कोई युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। उसकी लाश रेलवे लाइन पर ही पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा शव को स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में समाजसेवी प्रकाश रावल मोतीलाल चौधरी की मदद से रवाना किया। शव के पास पुलिस को किसी तरह के कोई कागज या पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है।