PALI SIROHI ONLINE
डूंगरली में एक शाम बाबा रामदेव नाम व प्रतिभा सम्मान समारोह 3 नवम्बर को
बाली गांव डूंगरली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण डूंगरली में श्री बाबा रामदेव नवयुवक मंडल डूंगरली के बैनर तले एक शाम बाबा के नाम विशाल भजन संध्या एवं द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन दिनांक 3 नवंबर 2024 को किया जाएगा। जिसमें स्थानीय गांव के मेघवाल समाज की कक्षा 5वी से कोलेज तक 6 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। भजन संध्या में भजन कलाकार शंकर टॉक के द्वारा मंदिर प्रांगण में बाबा रामदेवजी के भजनों के द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जाएगी।
विभिन्न प्रकार की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएगी। इस कार्यक्रम में संत-सानिध्य के रूप में रामेश्वरानंद महाराज मनसा बावड़ी राणावास का आगमन होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबा रामदेव नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता मूलाराम, नगाराम , डूंगाराम ,खुमाराम, दीपाराम, रामलाल, चुन्नीलाल, रमेश कुमार, हरजीराम, वक्ता राम एवं इसके साथ करीब 55 कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर के भव्यतम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ विनोद परिहार के द्वारा किया जाएगा।