PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
राजपुरा में जंपर ठीक करते बिजली विभाग के एफआरटी टीम का कर्मचारी जुलसने से घायल उदयपुर रेफर तखतगढ 28 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) राजपुरा मे जंपर ठीक करते बिजली विभाग के एफआरटी टीम का कर्मचारी बलाना निवासी राजकुमार मीणा अचानक करंट लगने से नीचे गिरकर बुरी तरह जूलस कर घायल हो गया। के घटना के तुरंत बाद सूचना पर तखतगढ़ जीएसएस के कर्मचारीयो ने पहुंच कर घायल को भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर पहुंचाया जहा बिजली विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया गया है।
विभाग के कनिष्ठ अभियंता नारायण सिंह ने बताया कि बलाना निवासी राजकुमार मीणा जो एफआरटी टीम का कर्मचारी है। सोमवार सुबह राजपुरा में बिना शटडाउन लिए जंपर को ठीक करने के पोल पर चढ़ते समय अचानक करंट लगने से नीचे गिरने से घायल हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही तखतगढ़ जीएसएस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल को भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया है।