PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं मनोज कुमार गुप्ता वृत्ताधिकारी रेवदर के सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय जयपुर व जिला पुलिस द्वारा कच्ची शराब के उत्पादन व विक्रय व मादक पदार्थों के परिवहन पर रोकथान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही हेतु गठित पुलिस थाना मंडार टीम द्वारा आज दिनांक 27.10.2024 को आसुचना तंत्र से प्राप्त सुचना अनुसार सरहद मैथीपुरा पहाडी मे चामुण्डा माताजी मंदिर के पास जंगल में पहाडी के पास पत्थरो की भट्टी बनाकर देगचे तथा स्टील की टंकी, प्लास्टिक के ड्रम में कच्ची शराब बनाने की सामग्री (वॉश) भरे हुये मिलने पर मालिक के संबंध में पतारसी की गई मगर कोई व्यक्ति नही मिला, जिस पर हथकड कच्ची शराब के उत्पादन हेतु तैयार की गई कच्ची सामग्री करीबन 250 लीटर वॉश
नष्ट किया गया।
कार्यवाही में शामिल टीमः-
1. उदाराम सउनि पुलिस थाना मंडार
2. कुलदीपसिह कानि पुलिस थाना मंडार
3 चुनाराम कानि पुलिस थाना मंडार
4. हनुमानाराम कानि पुलिस थाना मंडार