PALI SIROHI ONLINE
फालना वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति खुडाला फालना की बैठक आयोजित हुई वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति खुडाला फालना की बैठक गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति सचिव कैलाश जोशी ने बताया कि इस बैठक के अंतर्गत दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के आयोजन की विस्तृत चर्चा की गई ,जिसमें दिनांक 3 नवंबर रविवार को प्राप्त 9:30 बजे से 10:30 बजे तक फालना में होटल चंदन में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन होने की सहमति बनी स्नेह मिलन के अंतर्गत अल्पाहार के लाभार्थी देवी सिंह गहलोत होंगे, इस बैठक में मानसिंह देवड़ा ,जसवंत सिंह देवड़ा ,सुख सिंह खंगारोत ,भगवान सिंह मेड़तिया, नैन सिंह पवार ,मनोहर सिंह राणावत ,नारायण लाल गर्ग ,जसराज परमार , भोमाराम मालवीय आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।