PALI SIROHI ONLINE
जैतारण।उपखंड के बलून्दा गांव का एक युवक दो दिन से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जैतारण थाने में दर्ज करवाई थी। शुक्रवार शाम को युवक का शव अहमदाबाद के रेलवे ट्रैक पर मिला।
जैतारण थाने के हैडकांस्टेबल अरविंद सिंह ने बताया कि लापता युवक सुरेंद्र पुत्र कालूराम गुर्जर दो दिन पहले जैतारण बस स्टैंड पर बाइक छोड़कर कहीं गया था। सुरेंद्र गुर्जर सीसीटीवी में उसे बस में बैठते हुए देखा गया था। अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने युक्क के शव की जानकारी दी और पुलिस ने उसकी पहचान करवाई। अहमदाबाद जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युक्क की मौत कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।