PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले में स्टेट हाईवे 66 पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तीन युवक गंभीर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के तीनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
घटना बालोतरा जिले के समदड़ी थाना इलाके के सूरपुरा गांव में शुक्रवार रात को हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बाइकों को जब्त किया। शव को समदड़ी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। शनिवार कोपरिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार इसमें समदड़ी निवासी प्रकाश (35) पुत्र जयाराम अपने दोस्त संदीप (20) के साथ बाइक पर मजदूरी कर कल्याणपुर से अपने गांव की तरफ आ रहा था। स्टेट हाइवे 66 सूरपुरा गांव में सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त भिड़त हो गई।
इससे प्रकाश सिर के बल गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संदीप, कुलदीप पुत्र पेंपसिंह निवासी अराबा, दिनशे पुत्र दपाराम निवासी झंवर जिला जोधपुर घायल हो गए। जानकारी मिलने पर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई।
प्राइवेट गाड़ी से घायलों को समदड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को रात को समदड़ी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
समदड़ी थाने के एएसआई चेलाराम ने बताया- दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन जने घायल हुए हैं। जिनको जोधपुर रेफर कर दिया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर दी है।