PALI SIROHI ONLINE
नीमकाथाना-नीमकाथाना में रॉयल्टी के विवाद में बदमाशों ने रॉयल्टी कंपनी के मैनेजर और ठेका कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और वहां खड़ी एक बोलेरो कैंपर को जेसीबी से पलट दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
आरोप है कि टोडा सरपंच 70 बदमाशों को अपने साथ लेकर आया था। बदमाश रॉयल्टी कंपनी के ऑफिस से 55 हजार रुपए नकदी के साथ ही रॉयल्टी की काटी हुई रसीदें लेकर फरार हो गए। घटना सदर थाना क्षेत्र के टोडा गांव के पास तेलीवाड़ा मोड़ की है।
कंपनी मैनेजर ने सरपंच पर लगाए आरोप सीआई विजय सिंह ने बताया- शुक्रवार रात करीब 1 बजे फायरिंग की सूचना मिली थी। इस पर टोड़ा चौकी से स्टाफ मौके पर भेजा गया था। शनिवार सुबह मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। फायरिंग की बात भी सामने आई है,
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
रॉयल्टी कंपनी ब्लैक सी के जनरल मैनेजर मानवेंद्र सिंह
ने टोडा सरपंच सीताराम यादव और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला सर्ज करवाया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया- टोड़ा गांव के पास एक डामर प्लांट है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में ट्रकों में डामर भरकर अजीतगढ़ ले जाते हैं। तेलीवाड़ा मोड़ पर ब्लैक सी कंपनी का रॉयल्टी नाका है। रॉयल्टी को लेकर टोड़ा सरपंच सीताराम यादव और अन्य
लोग आए दिन विवाद करते हैं।
शुक्रवार रात को करीब 12:30 बजे 4 डंपर, 2 जेसीबी, एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में करीब 70 लोग रॉयल्टी नाके पर आए। इसमें टोडा सरपंच सीताराम यादव भी था। इन लोगों ने आते ही कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारी भंवर सिंह (60) के सिर पर लोहे के सरिए से वार किया, जिससे वह घायल हो गए।
एक बदमाश ने फायरिंग की मानवेंद्र सिंह ने बताया- सरपंच के साथ आए एक बदमाश ने फायरिंग भी की। बदमाशों ने जेसीबी से यहां खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी को 3 बार टक्कर मारकर पलट दिया। इसके बाद कैश काउंटर से करीब 55 हजार रुपए नकदी और काटी हुई रसीद लेकर फरार हो गए।
मानवेंद्र सिंह ने बताया- डामर की क्वालिटी के हिसाब से पैसे
लिए जाते हैं। डामर प्लांट की ओर से शुक्रवार को सुबह 14 गाड़ियां निकाली गई, जिसमें से 4 गाड़ियों के पैसे दिए, बाकि 10 गाड़ियां चोरी-छुपे निकाल ली। इसकी जानकारी मिलने पर शुक्रवार दोपहर में कर्मचारियों को बात करने भेजा था तो उनके साथ डामर प्लांट के कर्मचारियों ने मारपीट की थी। इसके बाद देर रात आकर वारदात को अंजाम दिया।
सिर में सरिए के वार से कर्मचारी घायल, जयपुर रेफर रॉयल्टी कर्मचारी देवेश कुमार ने बताया- रात 12.30 बजे जब वे नाके पर गाड़ियों की रॉयल्टी पर्ची काट रहे थे, तभी कुछ लोग आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान सिर में लोहे के सरिए से वार के कारण भंवर सिंह घायल हो गए। उन्हें नीमकाथाना जिला अस्पताल में ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया।
रॉयल्टी कर्मचारियों ने बताया नाके के पास एक डामर प्लांट अवैध रूप से स्थापित है, जो इस विवाद का कारण बना।