PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर में बनेगा नया सदर थाना जमीन भी एलॉट, मंत्री कुमावत 3.90 करोड़ रूपये की राशि सुमेरपुर के सिंहप्रस्थ सरोवर और तखतगढ़ तालाब के विस्तार के लिए करीब 2.35 करोड़ की लागत की स्वीकृति
तखतगढ 26 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पशुपालन एवं डेयरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर में थाना तो है लेकिन एक और ग्रामीण क्षेत्र के लिए सदर थाना बनेगा उक्त थाने के लिए जमीन भी एलॉट करवा दी है। और फिलहाल अस्थाई सदर थाना शुरू करने के प्रयास जारी हैं। बाद में नया भवन भी बनेगा। यह बात शनिवार को देवस्थान विभाग एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर में बिजली विभाग
के अधिशाषी अभियंता कार्यालय और सांडेराव में सहायक अभियंता कार्यालयो का शुभारंभ समारोह के मंच पर कही है। वही मंत्री कुमावत के प्रयासों से करीब 3.90 करोड़ रूपये की राशि सुमेरपुर के सिंहप्रस्थ सरोवर और तखतगढ़ तालाब के विस्तार के लिए करीब 2.35 करोड़ की लागत की स्वीकृति करवाने पर से तखतगढ़ और सुमेरपुर के पवित्र सरोवर की सूरत बदलकर निखरेंगे। मंत्री कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर में बिजली विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय खुलने से अब तखतगढ़ सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को फालना तक चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा में सुमेरपुर मे पशुओं को इलाज के लिए पोली क्लीनिक पशु चिकित्सालय की घोषणा कर दी है। वह भी जल्द सुमेरपुर में बनेगा। कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर डीएसपी जितेंद्र सिंह बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे