PALI SIROHI ONLINE
बाली। कोठार ग्राम में वन विभाग जवाई कंजर्वेशन रिर्जव कन्वेक्शन द्वारा ग्राम पंचायत कोठार के सभा भवन में वन्यजीव जागरुकता हेतु सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किय गया।
जिसमे स्थानीय लोग व सफारी संचालक व होटल संचालको ने बैठक में भाग लिया। इस दौरान वन विभाग आधीकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र मीणा, नाका प्रभारी जँवाई विक्रम सिंह राव द्वारा वन्यजीवों के प्रति लागों को जागरूक किया गया। साथ ही वन्य जीवों द्वारा पशु पालकों की मवेशीयो को नुकसान पहुंचाने पर वन विभाग द्वारा दिये जाने वाले मुआवजा राशि की कानूनी जानकारी दी साथ ही सफारी सचानको को सफारी के दोरान वन्यजीवो से उचित दूरी बनाय रखने व वन विभाग के वन्य जीवों को सुरक्षित रखने के नियमो को अनुशासन में रहकर सफारी संचालन हेतु पाबंद किया गया।
बैठक ने पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत द्वारा वन्यजीवों जीवो के प्रति उनसे बचाव और उनकी सुरक्षा को लेकर आम लोगो को जागरूकता की जानकारी देते हुए क्षेत्र में बढ़ते वन्य जीवों का मानव जीवन में होने वाले लाभासो ओर वन्य जीवों की वजह से क्षेत्र में बढ़ते रोजगार की सभावना को बताया। बैठक नाक प्रभारी जंवाई विक्रम सिंह राव, बाबू सिंह, महेंद्र गढवी, वीराराम, कांतिलाल वैष्णव, हिम्मत सिंह, अशोक ,धीरजमाली, निखिल सिंह ग्रामीण मौजूद रहे।