PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली/प्रकाश माली
बाली। नाणा गांव में तीन दिन पहले नदी किनारे अधजले शव मिलने की गुत्थी चौथे दिन शुक्रवार देर रात पुलिस ने पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट, asp बाली चेन सिंह मेहचा, सुमेरपूर dsp जितेंद सिंह के निर्देशन में नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा, हेड कास्टेबल राजेन्द्र सिंह दौलत सिंह तेज सिंह प्रदीप सिंह डाबला की विभिन्न टीमो ने सभवतया करीब-करीब मसमले की गुत्थी करीबन सुलझा ली। पहले ही दिन संदेह जताया जा रहा था कि शव कन्हैयालाल प्रजापत का है, क्योंकि बाइक और जूते घटनास्थल पर मिले थे। उसके भाई ने भी यही दावा किया, जिससे हत्या कर शव जलाने की अटकलें थीं। परन्तु पुलिस कि सतर्क निगाहों में सायद मामला कुछ और ही नजर आ रहा है, जो पुलिस खुलाशे में स्पस्ट हो पायेगा,
पुलिस ने जांच में पाया कि नाणा का कन्हैयालाल, जिसे मृत बताया जा रहा था, उसे उसी दिन अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में देखा गया था। जांच तेज हुई और शुक्रवार को पुलिस ने उसे अहमदाबाद में ढूंढ निकालेने की जानकारी मिल रही है। शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कन्हैयालाल ने अपनी मौत का नाटक रचते हुए किसी और का शव जलाया। सीओ सुमेरपुर जितेंद्रसिंह राठौड़ व नाणा एसएचओ रतनसिंह ने बताया कि शुरुआती छानबीन में सामने आया कि कन्हैयालाल ने अपने नाम पर जीवन बीमा करवा रखे हैं। डेढ़ साल पहले पत्नी उसे छोड़कर चली गई, पुलिस शव मिलने के साथ ही जांच टीमो की जांच में कही अलग अलग सुरागॉ से मामले को खोलने की कड़ी से कड़ी मिलती गई।
दफन 2 शवों में से किसे जलाया, खुलासा आज
शुरुआती जांच में पता चला कि नाणा गांव में सवा महीने पहले 13 सितंबर 2024 को प्रवीण कुमार और मदनलाल प्रजापत नामक दो व्यक्तियों की मौत हुई थी, जिन्हें दफनाया गया था। कन्हैयालाल ने उन्हीं में से किसी एक शव निकालकर जलाया, ताकि उसकी खुद की मौत साबित की जा सके। पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने किसका शव निकालकर जलाया है। शनिवार को पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
3 साल पहले शादी हुई, बेटी होने के 6 महीने बाद पत्नी छोड़ गई, कर्ज भी था, तभी से तनाव में था
कन्हैयालाल की कहानी अपराध की नहीं, बल्कि बेबसी की है। 3 साल पहले उसकी शादी हुई। साल भर बाद बेटी श्रुति का जन्म हुआ। उसकी खुशहाल जिंदगी तब बिखर गई जब पत्नी उसे और 6 महीने की बच्ची को छोड़कर चली गई। उसने पत्नी को मनाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें बेकार रहीं। अकेले बच्ची की परवरिश कर रहा था। अहमदाबाद के होटल में काम करता था और कर्ज में डूबा था। कन्हैयालाल ने 10-10 लाख की 2 बीमा पॉलिसी ले रखी थी। शायद यह सोचकर कि भविष्य में कुछ अच्छा होगा। जैसे-जैसे कर्ज देने वाले उसके दरवाजे खटखटाने लगे, दबाव बढ़ता गया। यही दबाव उसे उस हद तक ले गया, जहां से वापस आना मुमकिन नहीं था। पुलिस को शक है कि इसलिए कन्हैयालाल ने अपने आप को मरा हुआ साबित करने की साजिश रहीं होगी, ताकि कुछ सालों बाद जब सब कुछ शांत हो जाए, वह वापस आ सके। उसे लगा कि उसके गायब होने से उसके परिवार को बीमा क्लेम मिल जाएगा, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।
गोरतलब है कि एक दिन पूर्व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत bjp पूर्व महामंत्री प्रताप सिंह भाटी, bjp मंडल अध्यक्ष कानाराम माली सरपँच प्रतिनिधि मदनलाल मेघवाल, हरयेश सिंह भाटी, रंजीत सिंह गोहिल , राजू माली, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने मृतक कन्हेया लाल के परिजनों से मिल विधायक राणावत ने थाना अधिकारी से चर्चा कर इस मामले की प्रगति रिपोर्ट जानी थी, जल्द खुलाशा हो के सतर्क प्रयासों के निर्देश दिए थे, उसी का परिणाम रहा कि पुलिस खुलाशा तो कर सकती है पर सभावना जताई जा रही है कि राज सभवतया पुलिस ने खोल दिया, अब यह जानकारी मिलना बाकी है कि इस घटना में कन्हैयालाल अकेला था या नक्की झील की तर्ज पर अकेले ने कब्र खोदी ओर शव जलाया?
फोटो-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत कन्हैया लाल के परिजनों की पीड़ा सुनते हुए,इस दौरान विधायक राणावत ने नाणा थाना अधिकारी से भी मामले में जांच प्रगति की रिपोर्ट जानी
नाना सेंदला नदी में मिले अधजले शव को लेकर पाली जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह के निर्देशन में नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा की मॉनिटरिंग में हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह बेड़ा चौकी प्रभारी दौलत सिंह भीमाना चौकी प्रभारी व विभिन्न पुलिस टीम में इस मामले को खोलने में सतर्कता से लगी हुई है
नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि पुलिस सतर्कता से इस मामले को खोलने के प्रयास में लगी हुई है पुलिस विभिन्न पहलुओं से संदिग्धों से पूछताछ करते हुए कामयाबी की ओर बढ़ रही है सम्भवतया पुलिस को जल्द सफलता मिलेगी पुलिस की नजर से कोई अपराधी नहीं बच सकता नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि राजस्थान पुलिस अपराध की रोकथाम व अपराध को खोलने में सक्षम है वह उम्मीद रखें की नाना पुलिस इस मामले का भी जल्द राज पास करेगी.
बाली कॉग्रेस नेता चामुंडेरी सरपँच जसवंत राज मेवाड़ा ओर रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने भी कल मीडिया को बताया था कि पुलिस टीम की नजरों से अपराधी छोटा हो या बड़ा नही बच सकता, सभवतया पुलिस को सफलता मिली को लेकर उन्होंने पाली sp, asp dsp sho, ओर पुलिस की टीमो को बधाई का पात्र बताया, पुलिस जांच खुलाशे में स्पस्ट होगा।
फोटो कैप्शन- बड़ा सवाल-अधजले मिले शव स्थल की फोटो, क्या इतनी जगह में एक दिन के शव को जलाना मुमकिन? इसी जगह से पुलिस ने मामले की जांच को संदेह की नजरों से आगे बढ़ाया