PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिले की एक महिला ने एसपी को शिकायत देते हुए उसका अपहरण कर 5 महीने तक बंधक बनाने और कुछ लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार की है। एसपी ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच के आदेश जारी किए हैं।
जिले की एक महिला ने एसपी को शिकायत देते हुए बताया कि वह मई 2024 को उसके घर में बच्चों के साथ बैठी हुई थी। देर शाम करीब 8:30 बजे उसके घर में महेंद्र सिंह, जय सिंह, जबर सिंह, रतन सिंह, गणपत सिंह व अन्य दो लोग साथ में आए और उसे जबरदस्ती बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद 5 महीने तक बंधक बनाकर रखा।
इस दौरान महेंद्र सिंह व अन्य लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की। रिपोर्ट में बताया कि उससे उन लोगों ने खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। महिला की गुहार सुन पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं। जिले के एक पुलिस थाने में मामला दर्ज कर संबंधित थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।