PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पत्नी पर गलत टिप्पणी करने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के बाद अब परिजन और समाज के लोग मुआवजे की मांग पर अड़े है। वे जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की मॉच्युरी के बाहर एकत्र हुए हैं। मृतक के आश्रित को मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। मामला कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड गांव का है।
मामले के अनुसार- पत्नी के बारे में गलत टिप्पणी करने को लेकर उपजे विवाद के बाद पति-पत्नी ने मिलकर गुरुवार रात अपने चचेरे भाई झालामंड गांव निवासी जगदीश सरगरा की हत्या कर दी थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पतिपिंटू उर्फ चिंटू और उसकी पत्नी बसंती को गिरफ्तार किया था।
मृतक जगदीश कमठा का कारीगर था और अपने भाई के पड़ोस में ही रहता था। पिछले कई दिनों से जगदीश पिंटू की पत्नी के बारे में गलत टिप्पणियां कर रहा था, जिसके चलते पिंटू और उसकी पत्नी ने रंजीत पाल रखी थी। वे उसे घूमने चलने का झांसा देकर कुड़ी होद की तरफ सुनसान जगह ले गए। इसके बाद चाकू और कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया। घायल के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उसे कुड़ी भगतासनी के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। मथुरादास माथुर हॉस्पिटल रैफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।