PALI SIROHI ONLINE
सरयू महाआरती और अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन किए….
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा जो जवाईबांध से रवाना हुई थी किया इस 22 से 27 अक्टूबर की पांच दिवसीय अयोध्या, हरिद्वार व ऋषिकेश यात्रा करवाई जा रही है इस यात्रा के दौरान सभी 800 यात्रियों ने शाम को सरयू नदी किनारे सरयू महाआरती का लाभ लिया
और सबके आस्था के केंद्र अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन, हनुमान गढ़ी दर्शन, कनक महल, दशरथ महल सहित नंदी ग्राम श्री राम भरत मिलाप, भरत हनुमान मिलन स्थल सहित अयोध्या के समस्त धार्मिक स्थलों के दर्शन किए।
यात्रियों के रहने खाने पीने की राज्य सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था से हर वरिष्ठ नागरिक खुश नजर आये। वही इन सभी कोच में बुजुर्गो की सहायता हेतु राज्य सरकार द्वारा दो दो सरकारी कर्मचारी को अनुरक्षक के रूप में लगाए गए है जो सम्पूर्ण व्यवस्था देख रहे है।
यात्रा का अंतिम पड़ाव हरिद्वार और ऋषिकेश में होगा जिसको लेकर सब उत्साहित है।
इस यात्रा में ट्रेन प्रभारी सुरेश चंद्र, विक्रम सोलंकी सुमेरपुर,
भरत ओझा बाली, विकास लेघा जोधपुर, एकांत उपाध्याय जालोर ,अवधेश लखावत,दिनेश भारती, दिनेश ,हनुमान राम,महावीर सिंह सहित कार्मिक और आई आर सी टी सी के कार्मिक,मेडिकल टीम अपनी अपनी व्यवस्था में जुटे हुए है।