PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड (सिरोही):सिरोही जिले में पुलिस ने एक कार से 7 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि कार के अन्दर सीट के नीचे बॉक्स बनाया हुआ था। बॉक्स को खोलकर देखा तो उसमें काफी कैश था। इसके बाद दो कार सवार युवकों को डिटेन कर कार को जब्त कर लिया गया।
आबूरोड के रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया- राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकेबंदी की जा रही थी। नाकेबंदी के दौरान दोपहर करीब 3 बजे एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार में सवार ड्राइवर और एक अन्य युवक से पूछताछ की गई, लेकिन उनकी हरकतें संदिग्ध होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली।
तलाशी में कार की सीट के नीचे बने एक स्पेशल बॉक्स में 500-500 के नोटों के बंडल पाए गए। बॉक्स पूरी तरह नकदी से भरा हुआ था। इसके बाद थाने में ही नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। दोपहर तीन बजे से शाम करीब 7 बजे तक चार घंटे नोटों की गिनती की गई।
पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 7 करोड़ एक लाख 99 हजार रुपए बरामद किए गए।
दिल्ली से मिली थी कार, अहमदाबाद पहुंचानी थी राशि
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्हें यह कार और हवाला की राशि दिल्ली के धौलाकुआं इलाके से मिली थी, जिसे अहमदाबाद में डिलीवरी करना था। डिलीवरी से पहले ही कार को नाकेबंदी के दौरान मावल में पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में महाराणा प्रताप बटालियन के हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र पालीवाल सहित पुलिस की टीम मौजूद रही।